जीवन की गति
जीवन की गति या तो बहिर्मुखी होती है या अंतर्मुखी।हमारे बहिर्मुखी होने का कारण हमारी इंद्रियाँ एवम इंद्रियों की संप्रेष्णाओं से जनित मन है। प्रकृति के पांच तत्वों से बना हमारा ये स्थूल शरीर कभी अंतर्मुखी नहीं हो सकता जिसका मूल कारण प्रकृति का मूल स्वभाव है जो बहिर्मुखी है। यदि हम शोध करें तो पाएंगे की प्रकृति के पास जो कुछ है वोह स्वयं उसके लिए नहीं है अपितु औरों के लिए ही है। प्रकृति स्वयं अपने लिए कुछ भी उपभोग नहीं करती अर्थात उसका सब कुछ औरों के लिए होता है। यह ईश्वर प्रदत्त व्यवस्था है जिसको जड़ कहते हैं। हम जगत के पदार्थो को अपना मान लेते हैं और जगत के हो जाते है।
लेकिन ईश्वर की रचना मैं प्राणी जड़ नहीं है। समस्त योनियों मैं मानव ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना है क्योंकि हमें ईश्वर ने बुद्धि व विवेक दिया है। इसलिए मानव श्रेष्ठ है।
जब हम बहिर्मुखी होते है तब हम प्रदत्त जीवन के मूल उदेश्य से भटक जाते हैं फिर इंद्रिय जनित मन के दास हो जाते है तदनुसार ईश्वर से दूर बहुत दूर हो जाते हैं। स्पष्ट है हम शाश्वत शांति व परम सुख से वंचित हो जाते हैं। फिर हमारा कर्म निज स्वार्थ के लिए होता है। हम संकीर्ण हो जाते है।
जिस उदेश्य की अपेक्षा के साथ ईश्वर ने हमारी रचना की, बुद्धि विवेक व मेधा की विलक्षण क्षमता दी है तब हमारा कर्तव्य कहीं अधिक बड़ा है।
यही ईश्वर का संदेश है की "चदरिया झीनी रे झीनी ज्यों की त्यों रख दीनी" मार्ग कठिन अवश्य है लेकिन असंभव बिल्कुल नहीं है।
इसलिए चेतना का अंतर्मुखी होना ही श्रेयश्कर है जहाँ वह परम चेतना से जुड़ जाती है फिर वाह्य जगत मैं रहते हुए अनंत कर्म व व्यवहार करते हुए भी वो जगत की नहीं होती है। देहाभिमान से मुक्त प्राणी परम पद का अधिकारी होकर मुक्ति पाता है उसके अंतश् मैं सिर्फ और सिर्फ अलौकिक प्रेम होता है जो अनंत है।
जय सियाराम
The pace of life is either extroverted or introverted. The reason for our extrovert is the mind generated by our senses and senses. Our gross body composed of the five elements of nature can never be introverted, the root cause of which is the nature of nature which is extroverted. If we do research, we will find that what nature has, it is not for itself but for others. Nature itself does not consume anything for itself, that is, everything is for others. This is a God-given system called the root.
But the creature is not the root of the creation of God. All the people are the best creation of human God because God has given us wisdom and wisdom. Therefore, man is superior.
When we are extroverted, we deviate from the original purpose of life provided, then we become slaves of the senses born accordingly. Accordingly, we are far away from God. It is clear that we are deprived of eternal peace and ultimate happiness. Then our karma is for personal selfishness. We become narrow.
For the purpose with which God has created us, given the unique ability of intellect, wisdom and intelligence, then our duty is far greater.
This is the message of God that the path "Chadariya Jhini Re Jhini Jeeon Ki Tyo Dinni" is difficult but not impossible at all.
Therefore it is best to be an introvert of consciousness, where it connects with the ultimate consciousness, then it does not belong to the world even while doing infinite karma and behavior while living in the external world. A creature free from dehumanism attains salvation by possessing the highest position and in that end I have only and only supernatural love which is eternal.
Hail Siya Ram
जय श्री राम।
ReplyDelete🙏🙏
ReplyDeleteयथार्थ चित्रण है इसे स्वीकारना चाहिए
ReplyDelete🙌🏻🙌🏻
ReplyDelete