आकर्षण
" जिसे कभी इन वाह्य नेत्रों से देखा नहीं, उसके रूप माधुर्य का काल्पनिक चित्रों के माध्यम से ही उकेरा गया स्वरूप जब हृदयाकाश मैं एक अलौकिक हलचल व आत्मीयता का बोध करा दे तो ये उसके आकर्षण की पराकाष्ठा नहीं है तो क्या है, यदि वो भावरूप मैं क्षण मात्र भी शाक्षात् दर्शन करा जाए तो हमारी क्या गति होगी कल्पना से परे है फिर उन बृजवाशियों का क्या हाल हुआ होगा जिनके साथ उस लीलाधारी ने अनेक लीलाएं की हों तब उनकी गति को अनुभव करना कल्पनातीत है "
एक युग परिवर्तन के बाद भी वो कृष्ण हमारे लिए जगत के समस्त आकर्षणों से बड़ा है आप सब आज भी उसके प्रतीकात्मक दर्शन के लिए व्याकुल रहते हो! जब उन धामों मैं इतना आकर्षण है तब वृंदावन व गोवर्धन मैं वो जब साकार हुआ होगा तो उन बृजवाशियों की दशा कैसी रही होगी वो अव्यक्त है, कोई भाषा इतनी समर्थ नहीं है जो आत्मा और परमात्मा के प्रेम को व्यक्त कर सके!
इसीलिए शंकराचार्य जी ने सत्य ही कहा है
"भज गोविंदम्, भज गोविंदम्, भज गोविंदम् मूढ़ मते"
लोहे को कुछ नहीं करना होता है उसे तो केवल और केवल चुंबक की परिधि तक ही जाना होता है बाकी का काम तो फिर चुंबक ही करती है! जिस दिन कोई सर्वसमर्थ सदगुरु हमें गोविंद की और मोड़ देगा अर्थात उसकी परिधि तक पहुंचा देगा तब बाकी का काम तो मेरा गोविंद कर लेगा! फिर तो भक्त और उसकी अपनी सारी पुश्तें तर जाती हैं बल्कि जो उसके सानिध्य में आता है वह भी पार हो जाता है इसमें कोई संदेह नहीं है!
ऐसा नहीं है की उसकी कोई परिधि है वो तो अनंत है, पर हम कहाँ जाना चाहते हैं, उसकी ओर या फिर जगत की ओर! बस हमें कोई राह दिखाने वाला चाहिए जिसे गुरु कहते हैं जो "बिनु हरि कृपा मिलहि नहीं संता" हमें संत का सानिध्य चाहिए यह व्यवस्था उसकी कृपा से ही होगी!
इसमें हमारी पात्रता बहुत जरुरी हे फिर सदगुरू अपने आप मिल जायेगा! गुरू शाश्वत है, ईश्वर से मिलने का सेतु है, वोही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला है, हमारी व्याकुलता, तीब्रता, उत्कंठा व गोविंद से प्रेम मैं गहराई जितनी अधिक होगी उतनी ही तीब्रता से गोविंद हमारे भाव जगत मैं स्पष्ट होता जायेगा! हमारे कल्याण के सारे मार्ग स्वमेव वह खोलता जायेगा! बस एक बार उसके हम हुए नहीं अर्थात उसकी चुम्बकीय परिधि मैं आये नहीं फिर तो वह हमें अपनी ओर खींच लेगा! आखिर वह हम सबका पिता ही नहीं हमारा सब कुछ है! उसके पास जाने के सारे मार्ग खुले हुए हैं बस हमें मार्ग चुनना है! हम उसके हैं बिना गोविंद के नहीं रह सकते इस अवस्था के परे गोविंद ही है और कोई नहीं! कहा तो स्वयम उसने भी है की कोई करोड़ो मैं एक मुझे मेरे वास्तविक स्वरूप को प्राप्त करता है! ठीक है हम जैसे भी हैं, हैं तो तेरे ही हैं, तेरे सिवाय कोई नही हमारा, अब तू ही हमारे सारे मैल दूर कर! फिर माँ क्या यह देखती है की बेटा गंदगी मैं लिपटा है वो तो बड़े प्यार से गोदी मैं बिठा कर उसकी गंदगी को साफ कर देती है फिर अपना लेती है!
मार्ग केवल यही है, अधीर नहीं होना है, हो सकता है कई जन्म लग जाएं लेकिन यह पुरशार्थ निष्फल नहीं जायेगा, यह बोध अमिट है, ज्ञान कभी मिटता नहीं क्योंकि आत्मा उसीका अंश है! अंततः वो उसीसे तो मिलना चाहती है! धेर्य धारण करते हुए बस उसकी ओर ही चलना है!
जय सियाराम
One who has never seen with these external eyes, the form of the melody has been carved through imaginary images, when the heart is illuminated by a supernatural movement and intimacy, then it is not the culmination of its attraction, what if it is in the spirit Even if only a moment of darshan was observed, what would be our speed is beyond imagination, then what would have happened to those Brajwashis with whom that leeladhari had done many leelas, then it is unthinkable to experience his pace. "
Even after the change of an era, that Krishna is bigger than all the attractions of the world for us, you all are still distraught for his symbolic philosophy! When there is so much attraction in those shrines, then when it was realized in Vrindavan and Govardhan, how would the condition of those Brajwashis have been, it is latent, no language is capable enough to express the love of soul and God!
That is why Shankaracharya ji has told the truth
"Bhaj Govindam, Bhaj Govindam, Bhaj Govindam Mudha Mate"
Iron does not have to do anything, it has to go only and only to the perimeter of the magnet, then the rest of the work is done by the magnet itself. On the day some all-powerful Sadguru will give us a further turn of Govind, that is, his Govind will do the rest of the work. Then the devotee and all his books are taken away, but the person who comes in his company also crosses. There is no doubt about it.
It is not that it has any circumference, it is infinite, but where do we want to go, towards it or towards the world! We just need to show a path that the Guru calls "Binu Hari kripa milhi nahi santa".
Our eligibility in this is very important, then the Sadguru will get it himself! Guru is eternal, he is the bridge to meet God, he is the one who leads us from darkness to light, the deeper our distraction, vibrancy, yearning and love of Govind, the deeper the intensity Govinda will become clear in our world. ! He will continue to open all the paths of our welfare! Just once he has not come, that is, I have not come to his magnetic perimeter, then he will pull us towards him! After all, he is not only our father but our everything! All the routes to go to him are open, just we have to choose the route! We are without him Govinda cannot live without this state, there is no other Govind! He himself has said that I get one of my millions, I get my true nature! Well, whatever we are, we belong to you, no one except you belongs to us, now you remove all our filth! Then does the mother see that the son is wrapped in filth, he sits on the dock with great love and cleans his mess, then takes it away!
This is the only way, do not be impatient, it may take many births but this effort will not fail, this realization is indelible, knowledge never disappears because the soul is part of it! Eventually she wants to meet him! Just walking towards him while wearing a terrain!
Hail Siya Ram
गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाय
ReplyDeleteबलिहारी गुरु आपने गोविंद दिओ बताए अक्षरश सत्य है ईश्वर से मिलने का एकमात्र विकल्प गुरु ही है जो हम सही मार्ग दिखा सकता है राधे राधे
उसका आकर्षण और चुम्बकीय व्यक्तित्व अकल्पनीय है। जिसने देखा, केवल अनुभव ही किया शब्दों में अकथनीय रहा।
ReplyDelete