सहजता

 व्यक्तित्व का चुंबकीय आकर्षण

किसी का व्यक्तित्व यूँ तो बहु आयामी होता है किसी एक गुण या कई गुणों का संयोजन नहीं अपितु मनुष्य के संपूर्ण आस्तित्व का प्रतिबिंब होता है! 

सहजता मनुष्य के व्यक्तित्व निर्माण के समस्त उत्क्रष्ट् बिंदुओं मैं एक मुखर व सबको आकर्षित करने का अतिशय प्रभावी विन्दु है जिसमें तरलता व सरलता जैसे गुण समाहित हैं! सहजता अंतःकरण की पवित्रता को प्रतबिम्बित करता है! 

सहजता से अभिप्राय मनुष्य के व्यवहार के उस पक्ष से है जिसमें उसका प्रकट व्यवहार और उसके अंतःकरण मैं लेशमात्र अंतर नहीं होता है वह जैसा अंदर है वैसा ही बाहर है! अर्थात ऐसा बिलकुल नहीं है कि वह अंदर से तो कुछ और है और बाहर प्रकट कुछ और कर रहा है! सहज व्यक्ति वोही जीता है जो उसके अंदर होता है! अतः उसके अंतर्हृदय मै और वाह्य व्यवहार मैं कोई अंतर नहीं होता है! 

ऐसे सहज व्यक्ति का मन निश्छल होता है क्योंकि वो न तो अपने आप से और न किसी और के साथ ही कोई छल कर रहा है! वह सदेव निश्चिंत रहता है ऐसा व्यक्ति मिथ्याचारी नहीं हो सकता है 

इसके विपरीत जब कोई व्यक्ति अपने स्वार्थ (उदेश्य) की सिद्धि के लिए जानकर मिथ्या आचरण करता है अर्थात अंदर कुछ और व बाहर कुछ और, तब एसी अवस्था को असहजता कहते है! 

असहज व्यक्ति का अंतर्मन सदेव अशांत रहता है, जो प्रपंच वह कर रहा है उसके कारण उसकी निश्चिंतता समाप्त हो जाती है, वह भयाक्रांत रहता है की उसकी यह मनः स्तिथि उजागर हो गई तो लोग मेरे बारे मैं क्या सोचेंगे, उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हो जायेगी! तब उसके अंतःकरण की शांति खत्म हो जाती है जो उसके व्यक्तित्व को आकर्षण रहित कर देती है! 

वहीं सहज व्यक्ति शांत व स्थिर चित्त वाला होता है वह निश्चिंत होता है उसके अंतर्मन मैं कोई उथल पुथल नहीं होती है क्योंकि उसने न तो कुछ छुपाया है नहीं कोई प्रपंच ही किया है उसे अपनी प्रतिष्ठा का भी भय नहीं होता है वह शांत चित्त रहता है उसका मुखारविंद विक्रत नहीं होता है! 

अभिप्राय यह है की सहजता को प्राप्त व्यक्ति का संपूर्ण व्यक्तित्व चुम्बकीय आकर्षण वाला होता है जैसे अबोध बालक का होता है वह हर परिस्थिति को सहजता से जीता है चूंकि उसका अंतर्हृदय द्वंद व प्रपंच रहित होता है इसलिए अनुकूलता व प्रतिकूलता उसके व्यक्तित्व को प्रभावित नहीं करती है! 

ज्ञात हो शांत मन ही ऊर्धगामी होता है और आशांत मन अस्थिर चित्त वाला अधोगामी होता है! संत सरल हृदय, शांतचित्त, सुहृदय व सबका हित चाहने वाला होता है ऐसे अनेक महान संतो मैं से एक ब्रह्मलीन अनंत बिभूषित श्रीमन ग्याप्रशाद जी महाराज के दर्शन सौभाग्य से उनका सानिध्य वह सबकुछ कह गया जो सुन कर भी शायद न प्राप्त हो सके! 

अनंत बिभूषित गुरुदेव चरण श्री गुरुषरणानंद जी महाराज का व्यक्तित्व भी ऐसा कुछ ही है की दर्शन मात्र ही विमोहित करदे और देह ही नहीं संपूर्ण आश्तित्त्व को शाष्टांग करादे! ये विभूतियाँ वंदनीय ही नहीं परम अनुकरणीय व गोविंद से साक्षात्कार कराने मैं सर्व समर्थ हैं इनके दर्शन ही परम सौभाग्य है! देह से अशक्त हूँ व कालखंड की परिश्तिथियाँ अनुकूल नहीं हैं इसलिए भाव रूप से ही आपके दर्शन कर रहा हूँ:-


गुरुदेव भगवान अंतर्यामी हैं, सर्व समर्थ हैं, उनके चरणो मैं मेरे समस्त मलादि समर्पित हैं गुरुदेव एक आप का ही सहारा है दया करो नाथ दया करो.... 

जय सियाराम



Magnetic attraction of personality


 A person's personality is multidimensional, not a single attribute or combination of many qualities, but a reflection of the entire existence of man!


 Spontaneity is a very effective point in attracting all the outstanding points of a person's personality, which includes qualities like fluidity and simplicity!  Elegance reflects the sanctity of conscience!


 It is simply an aspect of a man's behavior in which there is no difference between his apparent behavior and his conscience, he is outside as he is inside.  That is, it is not at all like that he is something else inside and is manifesting something else on the outside!  The simple person lives on what is inside him!  So there is no difference between his inner and outer behavior.


 The mind of such a spontaneous person is innocent because he is neither cheating with himself nor with anyone else!  He is always relaxed, such a person cannot be a liar.


 On the contrary, when a person conducts a false act by knowing for the sake of his selfishness, that is, something inside and outside, then the AC state is called discomfort.


 The heart of an uneasy person is always disturbed, due to the pranks he is doing, his assurance ceases, he is frightened that if his mind is exposed, what will people think of me, his reputation will be tarnished!  Then the peace of his conscience ends which makes his personality uninterested!


 On the other hand, a comfortable person is calm and stable, he is relaxed, there is no turmoil in his heart because he has neither hidden anything nor done any question, he does not fear his reputation, he remains calm mind.  His mouthpiece is not distorted!


 It is meant that the entire personality of a person who is attuned to the spontaneity is magnetized, as the child is ignorant. He lives every situation effortlessly as his inner heart is free from duality and pranks, so adaptability and unfavorableness does not affect his personality.  !


 It is known that a calm mind is upward and restless mind is downward with an unstable mind.  The saint is simple hearted, calm, heartbroken and wants the best of all, one of the many great saints, one of the great saints, Darshan of the infinite Bibhoshit Shriman Gyaprashad ji Maharaj fortunately said everything that he could not get even after listening!


 The personality of Anant Bibhoshit Gurudev Charan Shri Gurusharananand Ji Maharaj is also such that the philosophy is only bewildered and not only the body, but also the whole astonishment!  These personalities are not only praiseworthy, they are all capable of getting exemplary and interviewed with Govind, their philosophy is the ultimate good fortune!




 Gurudev is an inter-God, he is capable, all his Maladis are dedicated in his feet, Gurudev is the support of you only, have mercy, do mercy.


 Hail Siya Ram

Comments

  1. Ye sahi hai jo baykti under aur bahar saman hoga bo kabhi bhatakega nahi lekin kabhi yesa samay aaye ki anter karana pade tab kya karna chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिज्ञासा प्रकट करने के लिए धन्यवाद! सत्य का आचरण /व्रत/संकल्प लेने वाले की ही परीक्षा होती है सत्यवादी राजा हरीश चंद इसका प्रमाण हैं झूट बोलने वाले की कोई परीक्षा नहीं लेता अतः सहजता हमारा स्वभाव होना चाहिए हमारे अतःकरण मैं ईश्वर शाक्षी है अतः अंतर करने की कोई आवश्यकता ही नहीं होती हम अपने व्यक्तित्व से समझौता नहीं कर सकते कोई भी परिस्थिति हमें मजबूर नहीं कर सकती हमें स्वार्थ से ऊपर उठना ही होगा! ईश्वर सन्मार्ग पर चलने वालों के ही साथ होता है,कुमार्ग पर चलने वालों के साथ नहीं! धन्यवाद

      Delete
  2. सहज रहना बहुत कठिन कार्य नहीं है पर व्यक्ति अपने मोहवश ओर स्वार्थ के कारण रह नहीं पाते हैं और इस जीवन के जंजाल में फ़से रहते हैं इससे जो निकाल गया वो सहज हो गया जय श्री राम जय गुरुदेव

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्योंकि जन्म से तुम सहज हो, सहजता तुम्हारा जन्मजात स्वभाव है! यह तुम्हारी निष्छलता मैं व हंसी मैं स्पष्ट तौर से परिलक्षित होता है

      Delete
  3. सहजता और स्वभाव एक दूसरे के पूरक हैं ।
    सहजता स्वभाव में होती है, अलग से नहीं आती।

    ReplyDelete
  4. सहजता और स्वभाव एक दूसरे के पूरक हैं ।
    सहजता स्वभाव में होती है, अलग से नहीं आती।

    ReplyDelete
  5. Selflessness drives natural behavior and it is important to be content and composed to be selfless. Knowledge helps one to become more content about oneself and helps to act more spontaneously without biases and propagandas

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सनातन ज्ञान और वर्तमान का विज्ञान

तत्व मैं रिक्तता: सून्य

स्वयम की खोज

Contact form

Name

Email *

Message *