The fall in human values

मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं मैं गिरावट यूँ तो पूर्व मैं भी देखीं गई हैं जिसमें धर्म, राज्य व जातीय संघर्ष आदि विषयो पर अनेक संघर्ष हुए हैं लेकिन वर्तमान मैं इसका विक्रत स्वरूप तीव्रता से विस्तार पा रहा है। आज व्यक्तिगत आधार पर अगर दृष्टि डालें तो मामूली सी घटना भी संवेदन हीनता की सभी सीमाएं तोड़ देती है। जो किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को वेदना पहुंचाती है। आज की सभ्य शिक्षित समाज का कोई भी व्यक्ति इसे कदापि स्वीकार नहीं करेगा। 

क्या कारण है की ऐसी घटनाएं बार बार हो रहीं हैं और विस्तार भी पा रही है। क्या समाज के प्रबुध वर्ग को विचार नहीं करना चाहिए? 

समाज एक इकाई से लेकर विशाल समूह के रूप मैं होता है समाज मैं इस विक्रति का कारण हमारी अपनी मूल सनातन संस्कृति व मूल्यों की आस्था मैं गिरावट आना। हजारों साल पूर्व हमारा देश अध्यात्मिक गुरु के रूप मैं जाना जाता रहा है। राम हमारे आदर्श रहे हैं जो मूल्य उन्होंने स्थापित किये हैं वे आज भी प्रासंगिक है। मा, पिता, भाई, बहन व संपूर्ण समाज एवम राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का स्थान संभवतः हमारे अधिकारों ने ले लिया है। जबकि राम ने अपने कृतव्यों को स्थान दिया। ठीक है हम राम नहीं हो सकते हैं तो क्या सामान्य संवेदनशील मानव भी नहीं हो सकते। 

अपने रिश्तों के निर्वहन मैं आ रही गिरावट को, मानवीय संवेदनाओं एवम राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को पुनर्स्थापित करने के लिए हमें केवल राम को मानना ही नहीं अपितु राम की भी मानना होगा। उनके बताये मार्ग पर चलने की बहुत जरूरत है। यही राम के प्रति सच्ची भक्ति व रामचरित मानस की सार्थकता होगी। 

राम की आराधना का एक ही अर्थ है राम के स्थापित आदर्शो पर चलने का ईमानदार प्रयास करना। ---जय सियाराम

While the decline in human values ​​and sensibilities has also been seen in the past, in which there have been many conflicts on the topics of religion, state and ethnic conflicts, etc., the present form of this is becoming increasingly expansive.  Today, even if seen on a personal basis, even the smallest incident breaks all the limits of inferiority sensing.  Which causes anguish to any sensitive person.  No person in today's civilized educated society will ever accept this.


 What is the reason that such incidents are happening again and again and are also getting expanded.  Shouldn't the enlightened section of society consider it?


 Society varies from a single entity to a large group. The reason for this development in society is the decline in the faith of our own core, eternal culture and values.  Thousands of years ago, our country has been known as a spiritual teacher.  Rama has been our ideal, the values ​​he has established are relevant even today.  Our duties towards Ma, Father, Brother, Sister and the entire society and the nation have probably been replaced by our rights.  While Rama gave place to his creations.  Well, we cannot be Rama, so can not ordinary human beings also be?


 To restore the deterioration of our relationships, our duties towards the human senses and the nation, we must not only accept Rama but also Rama.  There is a great need to follow the path given by them.  This will be the true devotion towards Ram and the meaning of Ramcharit Manas.


 Worship of Rama is the only meaning of making sincere efforts to follow the established ideals of Rama.  ---Hail Siya Ram


 ___________________________________


___________________________________

Comments

  1. बहुत ही उचित विचार। इंसान धर्म को तो मानता है अपितु धर्म के सिखाए मार्ग पर चलना भूल जाता है।

    ReplyDelete
  2. क्या hindutva इसी नियम पर आधरित हैं। अगर नहीं तो आज कुछ विशेष दल आधार पर अपनी कार्यशैली का वखान करता है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्योंकि इनका श्री राम का नारा इनके कर्मो से बहुत परे है

      Delete
    2. क्योंकि इनका श्री राम का नारा इनके कर्मो से बहुत परे है

      Delete
  3. क्या hindutva इसी नियम पर आधरित हैं। अगर नहीं तो आज कुछ विशेष दल आधार पर अपनी कार्यशैली का वखान करता है।

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. उक्त के लिए सर्वप्रथम प्रत्येक व्यक्ति द्वारा आत्म चिन्तन कर सही और गलत का चयन करना और यदि आवश्यक हो तो मानव हित में अपने विचारों को प्रस्तुत करने की दृढता अनिवार्य
    रूप से अपेक्षित है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्वयम की खोज

आकर्षण

जीवन की गति

Contact form

Name

Email *

Message *