जीवन का परम लक्ष्य
आज के इस भौतिक युग मैं मनुष्य एक मशीन की तरह अर्थ कमाने के लिए बेतहाशा भाग रहा है शायद उसने अपने जीवन का अंतिम लक्ष्य धनोपार्जन निर्धारित कर लिया है जैसा की परिलिक्षित होता है इस दौड़ मैं वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है अगर देरी है तो उस अवसर की जिसकी उसे तलाश है फिर वो चाहे धर्माधारित हो या अधर्म
हमारे धार्मिक ग्रंथों मैं सामाजिक गृहस्थों के लिए धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष का बड़ा सटीक उल्लेख दिया है और अर्थ के महत्त्व को दूसरे स्थान पर लिया है अर्थात यह माना गया है की धर्माधारित धन उपार्जन भी बहुत महत्वपूर्ण ही नहीं अपितु परम आवश्यक है लेकिन अधर्म के माध्यम से अर्जित धन का पूर्णतः निषेध किया है
धर्म के पालन मैं जहां शुद्ध अंतःकरण से समाज मैं यथोचित व्यवहार व् कर्तव्य परायणता होनी चाहिए वहीँ धन भी आवश्यक है अतः अनादिकाल से धन का महत्त्व बहुत बड़ा है वैभव और ऐश्वर्य सम्पन्नता हमारे जीवन की उत्कृष्ट अवस्था है जिसमें अंतःकरण की पवित्रता व् अभिमान रहित जीवन की ही अनिवार्यता है
अगर हम धर्मारुढ़ नहीं होंगे तो हमारा विवेक शिथिल हो जाएगा और विवेक के बिना हमारे जीवन की दिशा और दशा दोनों ही गलत हो जाएँगी जीवन की शांति भंग हो जाएगी और अशांत मन प्राणी को मोक्ष का अधिकारी नहीं होने देगा तब धर्म हमारी रक्षा कैसे करेगा ये सरलता से समझ आने वाली बात है
भाइयो हम सभी सनातन धर्मावलम्बी हैं हमारी ईश्वर मैं गहरी आस्था है लेकिन वर्तमान मैं जो समाज का मानस परिलिक्षित हो रहा है उसमें करुणा, दया, परोपकार एवं सेवा यद्यपि प्रकट रूप मैं दिखाई तो देती है, धर्मादि कृत्य भी हो रहें हैं लेकिन अंतश की पवित्रता धूमिल होती जा रही है जिसका कारण हमारा मिथ्या अभिमान है
संभवतः हम सब साधन संपन्न होते हुए भी असीम मृगतृष्णा के जाल मैं उलझकर कर अपने ठाकुर से दूर बहुत दूर होते जा रहे हैं अर्थात दरिद्र होते जा रहे है
अगर हम अपने जीवन का अंतिम लक्ष्य इस अप्राप्त संसार की जगह ईश्वर प्राप्ति बनालें और समस्त कर्म निष्काम भाव से करें तो धर्म, अर्थ, काम व् मोक्ष की प्राप्ति सहज हो जाएगी
फिर जीवन मैं चंहु ओर शांति ही शांति होगी फिर हम अपने ठाकुर की शरण मैं होंगे
जय सियाराम
In this material age of today, a man is running wildly to earn meaning like a machine, perhaps he has set the ultimate goal of his life as earning, as he is ready to go to any extent in this race if the delay If there is an opportunity that he is looking for, then whether it is religious or unrighteousness
Our religious texts have given a very precise reference to religion, artha, kama, and moksha for the social householders and have taken the importance of meaning to another place, ie it is believed that not only very important but also the procurement of righteous wealth But the money earned through wrongdoing is completely denied.
In the practice of religion, where there should be proper behavior and duty in the society with pure conscience, wealth is also necessary, so the importance of money is very great from time immemorial, wealth and opulence is the excellent state of our life, in which the sanctity of conscience and the pride of life Only acceptance
If we do not become righteous then our conscience will be relaxed and without conscience both our direction and condition of life will go wrong and the peace of life will be disturbed and the restless mind will not allow the creature to possess salvation, then how will religion protect us? Easy to understand
Brothers, we are all eternal religions, we have deep faith in God, but in the society that is being reflected in the present, compassion, kindness, benevolence and service can be seen in the manifest form, religious acts are also being done, but the purity of the soul Getting foggy
Probably all of us, despite being resourceful, are getting far away from our Thakur by getting entangled in the web of infinite mirage, which is becoming impoverished.
If we make the ultimate goal of our life to attain God in place of this unexplored world and do all karma with the aim and spirit, then the attainment of religion, meaning, work and salvation will be easy.
Then there will be peace and peace in life, then we will be able to take shelter of our Thakur
Hail Siya Ram
Shi kha h
ReplyDelete👍🏻👍🏻
ReplyDeleteवर्तमान समय में मनुष्य की उपरोक्त स्थितियाँ उसके विचलित भावों/ मन के कारण उतपन्न हो रही हैं, जिस कारण मनुष्य काअच्छाई एवं बुराई का एहसास विलुप्त हो रहा है। मनुष्य का आत्म चिन्तन ही उसके चित्त को एकाग्र कर , अच्छाई एवं बुराई का एहसास करवा सकता है।
ReplyDeleteजीवन में धन को सर्वोपरि मानना ही सबसे बड़ी भूल है
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteप्रभु कृपा करें
ReplyDeleteप्रभु कृपा करें
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteOnly money is not our main motive of life.
ReplyDeleteRelegious is also necessary.
Karm hi Pradhan he.
ReplyDeleteAsa Bhagwat Gita me Kaha he.
Jai Sri Krishna
धर्म, अर्थ, काम जीवन के पुरुषार्थ है । इनसे जीवन में पूर्णता
ReplyDeleteआ जाती है । फिर स्वयं वह मौक्ष का अधिकारी बन जाता है ।
Is it necessary to practice any religion to be righteous?
ReplyDeleteAlmighty has given humans a very different capabilities and our duty is to create value with our capabilities to make the world a better place for future and we must perform our duties till we are physical or mentally capable and that should be the goal of every human.The challenge is with the current framework the way it recognizes value creation and that induges many people in value creation in a unrighteousness manner. I am optimistic and excited too to see the way world is evolving.In my opinion, It is getting more even and righteous.
ReplyDelete