तत्व मैं रिक्तता: सून्य

 आध्यात्म का सून्य:

जिसका अपना कुछ नहीं, सब प्रकार से रिक्त, शरीर के रहते हुए शरीर से अनभिज्ञ, जगत मैं रहते हुए जगत के प्रति पूर्णतः अंतःकरण से उदासीन, अनंत कर्म करते हुए भी कर्ता भाव से सून्य। 

वो जानता है मैं शरीर नहीं हूँ वो उसको अंतःकरण से उसे जीता भी है क्योंकि वो जानता है की उसमें कर्म का वेग ही नहीं है, कुछ कर नहीं सकता, फिर भी वो अनंत कर्म करता रहता है। 

उसके पास मन नहीं, बुद्धि नहीं, इंद्रियाँ नहीं, निज रूप नहीं, कोई अपना नहीं, कोई पराया नहीं, मैं किसी का नहीं और कोई मेरा नहीं। 

उसे दिखाई देता है पर देखता नहीं, वो खाता तो है पर खाने का अहसास नहीं होता है, वो पीता तो है पर पीने का भान नहीं होता है। वो सबके साथ रहता तो है पर किसी का होता नहीं। उसमें न कोई गुण हैं न ही अवगुण। वो सून्य है बिलकुल रिक्त है।

वो द्रवित तो होता है पर बहता नहीं, उसमें करुणा तो है पर क्रंदन नही। 

        " क्योंकि मैं सून्य हूँ"


" फिर सारी कायनात उसके पीछे खड़ी हो जाती है, मात्र उसके संकल्प से समस्त कर्म घटित होते रहते हैं, फल की इच्छा से सून्य, कामना से सून्य वो साक्षी है, निर्लिप्त है, क्योंकि मैं सून्य हूँ"

मैं योगी हूँ। 


जय सियाराम। 

Zero of spritualism:


 Whose nothing of its own, empty in all respects, ignorant of the body while in the body, indifferent to the whole conscience of the world while in the world,

 Always remain in the sense of infinity even while performing infinite deeds.

 He knows that I am not a body, he has also won over him because he knows that he does not have the speed of karma, cannot do anything, yet he performs infinite karma.

 He has no mind, no intelligence, no senses, no personal form, no one, no alien, no one and no one.

 He is seen but does not see, he eats but does not feel like eating, he drinks but does not have the feeling of drinking. He lives with everyone but nobody's. He has neither qualities nor demerits. It is completely empty.

 It is fluid but does not flow, it has compassion but no cries.


         "Because i'm lonely"


 "Then the whole action stands behind him, all actions are happening only by his resolve, he is a witness to the desire of the fruit, he is a witness to the desire, is insolent, because I am a zero"

 I am a yogi.

 Hail Siya Ram.





Comments

  1. निसंदेह सत्य है

    ReplyDelete
  2. No doubt it is true , when any Karm bina karmfal ki iccha se kiya jata he to uska karta sunya / zeero hi hota he.
    Jai Siya Ram

    ReplyDelete
  3. शून्य की बहुत सुंदर आध्यात्मिक व्याख्या है

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्वयम की खोज

आकर्षण

जीवन की गति

Contact form

Name

Email *

Message *