दुआओं मैं आज भी असर है
Hindi keyboard
दुआ: यूँ तो सबके कल्याण की कामना ईश्वर से सदेव करनी चाहिए। यह हमारा धर्म भी है और कर्तव्य भी।
लेकिन वर्तमान मैं जो मानवता पर संकट आया है वो व्यापक, भयावह व कल्पनातीत है। इस स्तिथी मैं मानवता के लिए दुआ की बहुत आवश्यकता है।
दुआ मांगने के तीन स्तर हैं:
(१) स्वयं के लिए
(२) अपनों के लिए
(३) गैरों के लिए (संपूर्ण मानव जाति)
(१) स्वयं के लिए की गई दुआ हमारी याचना है जो हम ईश्वर से अक्सर करते रहते है। इसका प्रभावी होना हमारी भवातिरेक् अवस्था व जगत एवम अपनों का भरोसा टूटने पर निर्भर करता है।
(२) अपनों के लिए की गई दुआ हमारे ममत्व व मोह के कारण जनित होती है।
(३) गैरों के लिए की गई दुआ ममता, मोह व निज स्वार्थ से ऊपर और व्यापक होती है।
निष्कर्ष: यूँ तो हर दुआ प्रभाव रखती है क्योंकि वो हमें हमारे परम पिता परमात्मा से जोड़ती है हमारे अंतश् का भाव व पवित्रता उसको फलित करती है।
लेकिन जब विपदा मैं फसे लोग व लोगों के लिए अंतःकरण से द्रवित होकर जब कोई आत्मा चीत्कार करके उस परम सत्ता को पुकारती है तो वो निष्क्रिय नहीं रह सकता।
कल्पना करो गर हज़ारों हज़ार, लाखों लाख या फिर करोड़ो करोड़ आत्माएं असमय काल के गाल मैं समा रहे लोगों के लिए चीत्कार कर उसे पुकारेगी तो निसंदेह वो भी विचलित होगा और तत्क्षण हमारी दुआ असर भी लायेगी
आज वो समय आ गया की हम अपनी पूजा मैं केवल और केवल मानवता की रक्षा के लिए कातर भाव से दुआ करें की
" है दीनबंधू दीनानाथ अब तू ही हमारा सहारा है तेरे सिवा मनुष्यों को कोई नहीं बचा सकता है, तू ही परम दयालू, करुणा निधान, सब पर दया करने वाला सर्वशक्तिमान है। हम तेरे ही हैं प्रभु सबकी रक्षा करो"
इसकी व्यापकता अनंत है जो अनंत से जुड़ने की सामर्थ्य रखती है। यध्यपि गज ने ग्राह से निज प्राणो की रक्षा के लिए नारायण को पुकारा था तब उसने संपूर्ण उच्चारण से पूर्व ही ग्राह का सिरछेदन कर दिया था और गज को मुक्त।
इसलिए आज वही सहारा है फिर उसी की कृपा से सरकारों के साधन भी फलित होने लगेगें। ये बड़ा काम इसलिए है की संपूर्ण मानवता इससे जुड़ी है उदेश्य की व्यापकता ही बड़ी है तो इसके फलित होने मैं कोई संदेह नही होना चाहिए।
जय सियाराम
Hindi keyboard
Dua: In this way, the welfare of everyone should always be prayed to God. This is our religion as well as duty.
But the crisis that has come upon humanity in the present is widespread, frightening and unthinkable.
There are three levels of praying:
(1) for himself
(2) for loved ones
(3) For the non-humans (for the entire human race)
(1) Dua made for ourselves is our solicitation which we often do to God. Its effectiveness depends on our natural state.
(2) Dua made for our loved ones is born due to our love and affection.
(3) The prayers offered for the sake of the garas are above and beyond the Mamata, fascination and personal selfishness.
Conclusion: So every prayer has an effect because it connects us to our Supreme Father, the Supreme Spirit and purity of our soul.
But when a person in distress is moved by conscience for the people and people, when a soul shouts and calls upon that supreme power, it cannot remain idle.
Imagine thousands of thousands, millions or crores of millions of souls who will cry out to the people who are in the cheeks of untimely times, then of course they will also be distracted and will immediately bring our blessings.
Today the time has come that we should pray in a sarcastic manner to protect humanity only and only in our worship
"Hai Deenbandhu Dinanath, now you are our only support but no one can save human beings except you, you are the ultimate compassionate, compassionate, almighty All-Compassionate. We are yours, Lord protect all"
Its breadth is infinite, which has the potential to connect to infinity. Though Gaja called Narayana to protect his life from the graha, he had beheaded the graha before the entire utterance and the gaja was freed.
Therefore, today there is the same support, and by the grace of this, the means of governments will also begin to come to fruition. This is a big task because the whole humanity is attached to it. The breadth of the objective is very big, so there should be no doubt about its result.
Hail Siya Ram
जय श्री राम
ReplyDelete🙏
ReplyDeleteहे ईश्वर सबका कल्याण कर
ReplyDelete💯🙏
ReplyDeleteJab Dawa Kaam Nai Karti to Dua hi Kaam Aati he
ReplyDeleteJai Sri Ram