महामारी और कर्तव्य

 Hindi keyboard


वर्तमान महामारी हमारे देश मैं ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व मैं फैली हुई है लेकिन इस समय हमारे देश मैं इसकी भयावह स्तिथि है जो हर देशवाशी को विचलित कर रही है जो स्वाभाविक भी है आखिर हम सब एक सामान्य प्राणी ही हैं। 


सभी सरकारें लोगों की जान बचाने के लिए सभी संसाधनों का भरपूर उपयोग कर रही हैं लेकिन अपेक्षित सफलता प्राप्त नहीं हो रही है। 


हमारे देश की कुल आवादी 130 करोड़ से अधिक है सरकार कितनी भी व्यवस्था करले इतनी बड़ी आवादी के लिए संसाधन जुटाना व उपचार कर पाना संभव नहीं है। ये बात हमैं भी सोचनी होगी। हमें स्वयम देखना होगा की हम इस संकट की घड़ी मैं कितना सहयोग कर पा रहे हैं? 


यदि हर व्यक्ति नियमों का ईमानदारी से पालन करते हुए सिर्फ अपने को व अपने परिवार को सुरक्षित रखे तो इस महामारी पर यथा शीघ्र काबू पाया जा सकता है अर्थात निर्धारित नियमों का ईमानदारी से पालन करते हुए न केवल हम स्वयम को अपितु औरों को भी संक्रमित होने से बचा सकते हैं। हम क्या कर सकते हैं? वह तो हम करें। 


बाहर निकलना हमारी कोई मजबूरी हो सकती है पर मास्क न पहनना, सामाजिक दूरी न बनाना एवम नियमानुसार व्यवहार न करना ये तो हमारे वश मैं है। अगर पूरा देश इस महामारी मैं संकल्पित होकर उठा खड़ा हो तो बहुत जल्द हम इस महामारी से सुरक्षित बाहर निकल सकते हैं। 


जैसा की देखा गया है हम मे से बहुत है जो गम्भीर दिखाई नहीं देते। पहले हम अपने हिस्से का योगदान दें, सरकार अपना काम करे तो इस पर जीत पाना कठिन नहीं होगा। 


ये देश हमारा है, देशवाशी हमारे हैं, सरकार भी हमारी है फिर देर किस बात की है आज इसी वक़्त से हम सब स्वयम के साथ औरों को भी सुरक्षित रखने का संकल्प लें और कसम खाएं की हम संक्रमित नहीं होंगे तो सब सुरक्षित होंगे और पूरा देश भी। मानवता सबसे बड़ी है एक एक व्यक्ति का जीवन बहुत कीमती है


अगर हम ये कर पाए तो ये ईश्वर की सच्ची भक्ति होगी। 


जय सियाराम

The current epidemic is spreading not only in our country but in the entire world, but at this time in our country, it is a terrible situation which is disturbing every country which is also natural, after all we are just normal beings.



 All governments are making full use of all the resources to save the lives of the people but the expected success is not being achieved.



 The total population of our country is more than 130 crores, no matter how much the government arranges, it is not possible to provide for the treatment and treatment for such a big terrorist  This thing will be Sony too.  We have to see for ourselves how much we are able to support in this crisis?



 If every person keeps his family safe by following the rules honestly, then this epidemic can be controlled as soon as possible, that is, by following the prescribed rules honestly, not only can we save ourselves but also others from getting infected.  Huh.  What have we been able to do?  We will do that.



 We can have a compulsion to get out, but do not wear masks, create social distance and behave according to the rules.  If the whole country stands up with a resolution in this pandemic, then soon we can get out safely from this pandemic.



 As seen, there are many of us who do not appear serious.  First, if we contribute our share, if the government does it for us, then it will not be difficult to win it.



 This country is ours, the country is ours, the government is also ours, and then it is a matter of delay. Today, at the same time, we all pledge to protect others along with ourselves and swear that we will not be infected and all will be safe and fulfilled.  Country too.  Humanity is the greatest. One person's life is very precious.



 If we are able to do this then it will be true devotion to God.



 Hail Siya Ram


Comments

  1. हमे एकजुट होकर ऐसा करना चाहिए सत्य बात है

    ReplyDelete
  2. इस यथार्थ को लोग समझ ही नहीं रहे हैं

    ReplyDelete
  3. जय श्री राम।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्वयम की खोज

आकर्षण

जीवन की गति

Contact form

Name

Email *

Message *