How to be happy
आज हमारे पास धन व भौतिक साधन बहुत हो सकते हैं संपन्नता और सुविधाएं भी बहुत हो सकती हैं पर क्या हम वास्तव मैं अपने जीवन मैं संतुष्ट हैं, शांति का अनुभव कर रहे हैं एवम अंतःकरण मैं सुख का अनुभव कर रहे हैं कदाचित् नहीं। शायद हमने गेरों की खुशी के लिए जीना छोड़ दिया है। प्रकृति का नियम है देना अर्थात जो हम देंगे बोहि हमको मिलेगा वो फिर चाहे खुशी हो या गम
Today, we may have many wealth and material resources, prosperity and facilities may also be many, but are we really satisfied in our life, we are experiencing peace and happiness in our conscience, perhaps not. Perhaps we have given up on living for the happiness of the gears. The law of nature is to give, that is, what we will give, we will get whether it is happiness or sorrow.
Comments
Post a Comment