Divine source is real guide
हमारे जीवन मैं निरंतर उतार चड़ाव आते रहते हैं कभी हम सफल होते हैं तो कभी असफल। संभवतः कभी हम धन उपार्जन मैं कामयाब हो जाते हैं तो उसका श्रेय स्वयं को देने लगते हैं और कभी नाकामयाब होने पर हालात, परिस्तिथियों व भाग्य को दोषी मानने लगते हैं। यह स्वीकार करने योग्य हो सकता है की प्रारब्ध की भूमिका होती है परंतू यह पूर्ण सत्य नहीं है।
ऐसी मानसिक अवस्था मैं यदि हम देवीय प्रेरणा को हम अपना पथ प्रदर्शक व संबल बना लें तो हम व्यग्रता, तनाव व निर्थक अवस्थाओं से बच सकते हैं साथ ही निराशा से भी।
एक बात तो बिलकुल साफ है की हम उस परम सत्य अविनाशी ईश्वर का ही अंश है हम जितना उससे दूर होंगे और जगत का आश्रय लेंगें तो संभव है की कुछ काल के लिए हम साधन संपन्न हो जाये लेकिन मार्ग भटकने की संभावनाएं निरंतर रहेंगी लेकिन जब हम ईश्वर आश्रय की बुनियाद पर जीवन को गति देंगे तो वो हमें पग पग पर संभाल लेगा।
इसमे हमारा अटूट विश्वास व श्रधा बहुत महत्व रखती है मेरे भाईयो इस जगत को वोही चला रहा है हमारे पल पल का नियंता और नियामक भी वोही है तो इसी पल अपनी जीवन की डोर क्योँ न उसके हाथों मैं सौंप दे और निश्चिंत होकर कर्मभूमि मैं उतर जाये और कर्म को ही अपनी पूजा व आराध्य मान लें तो सफलताएं अवश्य मिलेगी।
पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
There are constant ups and downs in our lives, sometimes we are successful and sometimes unsuccessful. Possibly if we are successful in earning money, then we start giving credit to ourselves, and sometimes we fail to blame the circumstances, circumstances and fate. It may be acceptable that destiny has a role, but it is not completely true.
In such a mental state, if we make the divine inspiration our guide and enabler, then we can avoid anxiety, tension and fearless states as well as despair.
One thing is very clear that we are only a part of that ultimate true imperishable God, the more we get away from it and take shelter of the world, then it is possible that we will become resourceful for some time, but the possibilities of wandering the path will be constant but when we God will speed up life on the basis of shelter, then he will manage us on foot.
In this, our unwavering faith and faith is of great importance, my brothers, they are running this world, they are the controllers and regulators of the moment, so why not give the door of your life to this moment and be sure that I get down in the workplace And if you take karma as your worship and believe then you will definitely get successes.
Thank you for reading.
🙌🏻🙏🏻
ReplyDelete